जोबट- साई बाबा मंदिर स्थापना के रजत जयंती पर हुआ गायत्री हवन

(सुनील जोशी-अलीराजपुर)साई बाबा मंदिर स्थापना के रजत जयंती पर हुआ गायत्री हवन जोबट :- नगर के शिर्डी साई बाबा मंदिर के स्थापना के 25 वर्ष रजत जयंती वर्ष पर 28 मई को प्रातः 9 बजे गायत्री हवन कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को समाप्त कर देश व विश्व को सुरक्षित रखने के साथ इस महामारी से पीड़ित लोगों को शीघ्र स्वस्थ की कामना करते हुए हवन में आहुति डाली गई ।इस दौरान शोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए प्रशासन के आदेश का पालन भी किया गया ।वही 29मई को प्रातः 9 बजे साई बाबा के दुग्ध अभिषेक किया जाएगा वही 30 मई को होने वाले भंडारे के बदले गरीब लोगों को उनके घर जाकर अनाज वितरण किया जाएगा ।वही मंदिर पर होने वाले समस्त कार्यक्रम का स्थानीय टीवी केबल व फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ।उक्त जानकारी साई मंदिर के दीपक महाजन द्वारा दी गई ।