लाईन में लगे किसान की मौत मध्यप्रदेश को शर्मसार करने वाली सरकार उपार्जन अवधि बढ़ाये : जीतू पटवारी

भोपाल,  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह सरकार से उपार्जन की अवधि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हजारों किसान अभी भी लाइन में लगे हुए हैं और परेशान हैं उन्होंने कहा कि वारदाने के अभाव में किसानों का गेहूं तुलने के बाद भी खरीदा नहीं जा रहा है। जांच होना चाहिये कि बारदाने क्यों नहीं हैं।उपार्जन स्थल पर पीने के पानी और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। विगत दिनों लाइन में लगे लगे एक किसान की मृत्यु मध्यप्रदेश को लजाने वाली है ।हैरानी है कि दुर्घटना के बावजूद भी मध्य प्रदेश का प्रशासन सीखने के लिए तैयार नहीं है। पटवारी ने कहा कि अभी भी हजारों किसानों का खाद्यान्न उपार्जित नहीं किया गया है इसलिए उन्हें अतिरिक्त समय देकर सरकार सहयोग का हाथ बढ़ाए। पटवारी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उपार्जन की व्यवस्था के छेद बंद करे और पारदर्शिता बढ़ाएं। श्रीमान संपादक महोदय स सम्मान प्रकाशनार्थ जीतू पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी