*Lockdown कब खुलेगा ?????*
*_इसे ऐसे समझे :-_*
आपके पाँव में चोट लग गई, *X-RAY* करवाया , डॉक्टर ने कहा 7 दिन का कच्चा प्लास्टर लगेगा, 7 दिन बाद कहा 15 दिन का पक्का प्लास्टर , फिर 22 दिन बाद कहा एक महीने का प्लास्टर और लगेगा, अब 47 दिन बाद आपको लगता है की प्लास्टर खुल भी सकता है और नहीं भी । आपका मन बना दिया जाता है । डॉक्टर को पहले दिन से पता था की लगभग दो महीने का प्लास्टर लगेगा । शुरू में कहता तो आप भड़क जाते । चिंता मत किजिया, यहाँ भी डॉक्टर को पता है की टोटल कितने दिन का प्लास्टर लगाना है, थोड़ा आपके पाँव की स्थिति पर भी है ।
*विशेष हिदायतें :-* प्लास्टर खुलने के बाद सावधानी बरते - भागना नहीं है, धीरे धीरे और जब जरूरी हो तभी चलना है । आपकी लापरवाही से यदि दर्द बढ़ा तो 5 -10 दिन की सिकाई करनी पड सकती है और ज्यादा समस्या हुई तो प्लास्टर भी दोबारा करना पड सकता है ।
आशा है की आपको सब समझ आ गया होगा ........