मध्य वर्गीय परिवार---- *कोई नहीं हैं मेरा* *सरकार से कुछ भी मिलनेवाला नहीं हैं ये तय हैं क्यों न हम अपनी जीवनशैली में कुछ क्रांतिकारी बदलाव लाये*- कामिनी परिहार

*मध्य वर्गीय परिवार---- *कोई नहीं हैं मेरा*


*सरकार से कुछ भी मिलनेवाला नहीं हैं ये तय हैं क्यों न हम अपनी जीवनशैली में कुछ क्रांतिकारी बदलाव लाये*


1-- *अनावश्यक खर्चो में तुरंत कटौती करें*


2--- *शादी ब्याह एक दम सादगी से करें*


3--- *अनावश्यक धार्मिक व सामजिक आयोजन बंद करें* 
4-- *अनावश्यक आना जाना ,घूमना फिरना,इत्यादि में रोक लगावें*


5--- *अनावश्यक शॉपिंग ,उधार लेकर emi* *भरना इत्यादि* *को फिलहाल रोके*


6--- *लोग क्या कहेंगे* *उसकी चिंता न करें व भविष्य के लिये संचय करें*


7  *अपनी औकात व हैसीयत के अनुसार चले* ,


8   *ऊपर शेरवानी अंदर* *परेशानी* 
*को निमंत्रण न देवे*


9 *हमे मूलभूत परिवर्तन करना होगा* 
*इच्छाओं को त्याग कर हकीकत में रहना होगा*


10 *रोने धोने से कुछ भी हासिल नही होगा हमें अपनी लड़ाई खुद लड़ना होगा*