मंदसौर जिले के 965 व्‍यक्तियों में से 947 रिपोर्ट में से 51 पोसिटिव प्राप्‍त 18 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष


मन्दसौर / जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं।


कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 15955 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 15955 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 4935 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 276 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 10744 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 965 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 947 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 51 पोजिटीव, 6 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया । 808 नेगिटिव पाये गये है । 18 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image