मुख्यमंत्री ने 1040 लाड़ली लक्ष्मियों के लिए 12.27 करड़ रूपये के ई-सर्टिफिकेट जारी किये


भ-चाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी य जना के अंतर्गत 1040 प्रकरणों में 12.27 करड़ रूपये की राशि के ई-सर्टिफिकेट जारी कियेप्रधानमंत्री मातृत्व वंदना य जना के अंतर्गत 2655 हितग्राहियों क- 52.12 लाख रूपये की राशि ट्रांसफर करने के लिए बैंक क-ऑनलाइन आदेश जारी किए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन एव अन्य संबंधित उपस्थित थे।


बेटी बझ नहीं वरदान है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मियों की माताओं से बातचीत कीउन्होंने कहा कि प्रदेश में जन्म से लेकर मृत्यु तक बेटियों के कल्याण के लिए य जनाएं बनायी गयी हैं। लाड़ली लक्ष्मी य जना का प्रारंभ वर्ष 2007 में किया गया था तथा अभी तक कुल 35 लाख 35 हजार 28 बालिकाओं क- लाभान्वित किया जा चुका है। य जना के अंतर्गत बालिका क-छठवीं पास करने पर 2 हजार रूपये, नौवीं पास करने पर 4 हजार रूपये, ग्यारहवीं पास करने पर 6 हजार रूपये, बारहवीं पास करने पर 6 हजार रूपये तथा 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख रूपये इस प्रकार कुल 01 लाख 18 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं।


अच्छे से पढ़ना, मामा साथ है मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी आराध्या की माता श्रीमती ज्य-ति मित्रा शिवपुरी, भूमि की माता श्रीमती पूजा वर्मा खण्डवा, काव्या की माता श्रीमती पूनम शर्मा मुरैना, श्रेया की माता श्रीमती बेलाकली साकेत सीधी तथा ईरा की माता श्रीमती सुल्ताना म-हसिन पन्ना से बातचीत कीश्रेया ने बताया कि वह इस बार नौवीं कक्षा में आ गयी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अच्छे से पढ़ना मामा आपके साथ है


माताओं क-किया वंदन, जरूरत पड़े त-भईया क-याद करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना यजना के हितग्राहिय- श्रीमती खुशबू प्रजापति शहड-ल, श्रीमती नंदनी नेताम डिण्डौरी, श्रीमती बाली हरमाड़े बैतूल, श्रीमती रचना जाटव विदिशा, श्रीमती उमा गपाल उज्जैन से भी वीसी के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने सभी का वंदन किया तथा कहा कि सदैव खुश रहें, जरूरत पड़े त- भईया क- याद करें।


मातृत्व वंदना यजना में मध्यप्रदेश क-प्रथम पुरस्कार प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने बताया कि मातृत्व वंदना य जना के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं (प्रथम प्रसव) क- 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। इसमें से एक हजार रूपये गर्भावस्था के पंजीयन पर, द- हजार रूपये गर्भावस्था के 6 महीने बाद तथा द-हजार रूपये जन्म के बाद प्रदान किये जाते हैं। य जना वर्ष 2017 में प्रारंभ की गई थी तथा इसके अंतर्गत अभी तक प्रदेश में कुल 16 लाख 56 हजार हितग्राहियों क-671 करड़ रूपये राशि का भुगतान किया जा चुका है। वर्ष 2019-20 में पूरे भारत में मध्यप्रदेश क-उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image