मुंबई से आठनेर लौटी महिला नर्स कोरोना पाज़िटिव । नगर में सनसनी। बीएमो ने की पुष्टि ।

मुंबई से आठनेर लौटी महिला नर्स कोरोना पाज़िटिव । नगर में सनसनी। बीएमो ने की पुष्टि । आठनेर / नगर की एक 22‌ वर्षीय महिला नर्स की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है आखिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ ऋषि मोहेर द्वारा इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही एक महिला नर्स मुंबई से नगर में अपने घर लौटी थी जिसको पहले क्वॉरेंटाइन किया गया था जिसकी रिपोर्ट भिजवाई गई थी जो को रोना पाज़िटिव आई है । बीएमओ द्वारा जानकारी बताई गई की एसपी कलेक्टर भी आठनेर में पहुंच रहे । ।