नायब तहसीलदार ने महिला को दिया धक्का, मज़दूर को मारा थप्पड़ बोङा :- राजगढ

(संजय राठौर- राजगढ़)


नायब तहसीलदार ने महिला को दिया धक्का, मज़दूर को मारा थप्पड़ बोङा :- राजगढ जिले के नरसिंहगढ तहसील के बोड़ा टप्पा के नायब तहसीलदार सत्यनारायण मालवीय की गुंडागर्दी,महिला को मारा धक्का ओर मजदूर को मारी थप्पड़ आपकों बता दे कि बोड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी मजदूर श्रीलाल पिता देवकरण राठौर को नायब तहसीलदार सत्यनारायण मालवीय ने थप्पड मारा ओर उसकी माँ चंदाबाई पति देवकरणराठौर को  धक्का दिया जानकारी के अनुसार शनिवार शाम  करीब 6  बजे बोड़ा में नायब तहसीलदार सत्यनारायण मालवीय  द्वारा किसी की शिकायत पर वार्ड 15 में इंदिरा आवास कालोनी बोड़ा के श्रीलाल तेली के घर पहुँचे, जिसमें एक दीवार की शिकायत को लेकर नायब तहसीलदार बोड़ा नगर के मजदूर श्रीलाल  के घर पहुँचे थे,जँहा बिना नोटिश दिए और बिना कोई जानकारी दिए एक कागज़ पर श्रीलाल के परिवार से हस्ताक्षर करने की जिद कर रहे थे,इधर श्रीलाल के मना करने पर नायब तहसीलदार भड़क गए,ओर खरी खोटी सुनाते हुए 24 घण्टे में पूरा मकान गिराने की धमकी दे रहे थे,वही श्रीलाल ने मना कर दिया,तो नायब साहब ने इस ग़रीब मजदूर श्री लाल तेली को थप्पड़ जड़ दिया,ओर उसकी माँ को धक्का मार दिया इधर श्री लाल ने बोड़ा थाने में नायब तहसीलदार पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन भी दिया है आपको बता दे कि किस अधिकारियों ने इस नायब तहसीलदार को मजदूर पर हाथ उठाने का अधिकार दिया है,वही इस मामले को लेकर श्रीलाल राठौर राजगढ़ एसपी व जिला कलेक्टर से भी कार्यवाही करने हेतु  शिकायत करनें की बात कही ।    "नायब तहसीलदार मालवीय अतिक्रमण संबंधी जांच करने गए थे वहां पर संबंधित व्यक्ति एवं उसके परिवार द्वारा अभद्रता की गई थी मालवीय द्वारा थप्पड़ मारने की हम जांच करवाएंगे" राजन शर्मा तहसीलदार नरसिंहगढ  "नायब तहसीलदार द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर उनके खिलाफ युवक श्रीलाल द्वारा थाने में हमें आवेदन प्राप्त हुआ है हम जांच करवाते हैं"                          राजपालसिहं राठौर         थाना प्रभारी बोङा पुलिस थाना बोङा   


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही