नेगेटिव रिपोर्ट आने पर नागरिकों ने ली राहत की सांस

 (संजय राठौर-राजगढ़)


बोड़ा-: स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 मई को 19 लोगों के कोरोना जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा में सेंपल लिए थे जिनकी जांच शनिवार को नेगेटिव आई जांच नेगेटिव आने पर नागरिकों ने राहत की सास ली ज्ञात रहे 24 मई को आयुष डॉक्टर की जांच पॉजिटिव आई थी एवं 26 मई को आयुष डॉक्टर के संपर्क में आए चार और लोग कोरना पॉजिटिव निकले थे उसके बाद बोड़ा में हड़कंप मच गया था प्रशासन द्वारा जिस जगह से कोर्ण पॉजिटिव पेशेंट निकला था उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया था एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर में स्वास्थ्य सर्वे किया गया था 27 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 19 अन्य लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई थी जो 30 मई को नेगेटिव निकली जोकि बोड़ा के लिए राहत भरी खबर है।  फोटो-: प्रशासन द्वारा सील किया गया कंटेनमेंट एरिया "बोड़ा में जो  19  लोगों के कोरोना जांच हेतु  सैंपल लिए थे सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं यह सभी लोग होम क्वॉरेंटाइन मे रहेंगे।"                   गौरव त्रिपाठी      ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नरसिंहगढ़