प्रदेष के अन्य जिलों एवं देष के अन्य राज्यों से जिले में अभी तक 3954 श्रमिकों की वापसी हुई


उमरिया - प्रदेष सरकार के निर्देषानुसार जिले में प्रदेष के अंदर अन्य जिलों में कार्य करने वाले तथा देष के अन्य राज्यों में कार्य करने वाले श्रमिकों की वापसी लगातार हो रही है। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देषानुसार इन श्रमिकों की विषेष वाहनों द्वारा वापसी हो रही हैजिसका खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा हैतहसीलदार बांधवगढ दिलीप सिह ने बताया कि जिले में अभी तक 3954 श्रमिको की वापसी हुई है। जिले के बाहर से आने वाले इन श्रमिकों का चिकित्सकों के दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित डाईट में इनके भोजन तथा ठहरनें आदि की व्यवस्था की गई है। सभी श्रमिकों को होम क्वारेंटाईन की भी सलाह दी जा रही हैस्वस्थ्य पाये गये श्रमिकों को जिला स्तर से उनके घरों तक पहचाने की व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा की गई है। कोरोना से प्रभावित संदिग्ध श्रमिकों के क्वारेंटाईन की व्यवस्था चंदिया ए मानपुरए पाली तथा जिला मुख्यालय में की गई है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image