सागर संभाग में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या चिंताजनक: सुरेन्द्र चौधरी


भोपाल - कोरोना संक्रमण टोटल लॉक डाउन को लेकर म.प्र.कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चैधरी ने सागर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट को लिखा पत्र कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का तीसरे चरण की समाप्ति के बाद भी सागर संभाग में कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चैधरी ने मध्यप्रदेश शासन के जलसंसाधन मंत्री व सागर संभाग के प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट को पत्र लिखा है। श्री चैधरी ने लिखे पत्र में कहा हैं कि लॉकडाउन के पहले दिन 24 मार्च तक कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज सागर संभाग में नही था। और आज की बात करें तो लॉक डाउन तीन की समाप्ति पर सागर में कोरोना संक्रमितो की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है जो बेहद चिन्तनीय हैं। यही नही प्रदेश का इंदौर देश का 7वां और भोपाल देश का 11वां हास्पाट बन चुका है।प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा एक हजार को पार कर चुका हैए वहीं 38 मौतें अभी तक हो चुकी है। यह सारे आंकड़े बेहद चिंताजनक है।जिस हिसाब से प्रदेश के अंदर कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैए उस हिसाब से आज भी प्रदेश सहित सागर संभाग में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की आवश्यकता है।आज भी पीपीई किट से लेकर मास्क व अन्य सुरक्षा आवश्यकता है।आज भी पीपीई किट से लेकर मास्क व अन्य सुरक्षा संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के आभाव में कोरोना वारियर्स के संक्रमित होने खतरा बना हुआ है।


चैधरी ने कहा कि संभाग के निजी अस्पतालों में आम मरीजों को इलाज नहीं उपलब्ध हो पा रहा हैए वही कोरोना प्रभावितों से भी भारी भरकम बिल वसूली पर भी शिवराज सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। टोटल लाकडाउन के चलते सागर जिले सहित सागर संभाग अन्य जिलों में आमजनों को दूध-दवाई व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही हैए वही शराब की पर्याप्त आपूर्ति सरकार द्वारा करा दी गई है जो शिवराज सरकार के असली चहरे को उजागर करता हैं। श्री चैधरी ने कहा है कि अन्य प्रदेशो से सागर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में घर वापसी कर रहे मजदूर भाईयो को बेहद परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न मार्ग व सीमाओ पर साधन के अभाव में हजारों गरीब-बेबस-लाचार मजदूर भूखे प्यासेए भीषण गर्मी में नंगे पैरए पैदल ही अपने घर की ओर जाने को मजबूर है।


सरकार के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी युवक ने पूना से गढ़ाकोटा आते समय रास्ते मे ही अपनी दाहलीला समाप्त कर ली।पूर्व मंत्री श्री चैधरी ने मंत्री श्री सिलावट को लिखे पत्र में माँग करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के चैथे चरण की शुरुआत में सागर संभाग के आमजनों को राहत दिए जाने के साथ साथ केंटोनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सरल व सुलभ तरीके से इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सरल व सुलभ तरीके से सुनिश्चित की जावे तथा क्रमबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जावे। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शासन प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें तथा अस्पतालों में आवश्यक सुरक्षा संसाधनों व मेडिकल उपकरणो की आपूर्ति सुनिश्चित की जावे


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही