सारणी में आदिवासी महिला महाविद्यालय खोली जाय - श्रीमती शम्मी मर्सकोले*

वीरेंद्र झा/ *सारणी * श्रीमती शम्मी मर्सकोले आदिवासी महिला नेत्री एवं अध्यक्ष विजयलक्ष्मी आजीविका स्व सहायता समूह एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि सारणी जिला बैतूल में आदिवासी महिला महा विद्यालय खोली जाए। उन्होंने बताया कि सारणी में आदिवासी महिला महाविद्यालय खुलने से विक्रमपुर ग्राम पंचायत, बाकुड ग्राम पंचायत , जाम खोदर ग्राम पंचायत, लोनिया ग्राम पंचायत, खैरवानी ग्राम पंचायत के लगभग 20 _ 25 गांव की आदिवासी छात्राओं को उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी। अभी वर्तमान में निवास स्थान से दूरदराज महाविद्यालय का होना एवं आवागमन की उपयुक्त सुविधा ना होने के कारण सैकड़ों आदिवासी छात्राएं उच्च शिक्षा से प्रतिवर्ष वंचित रह जाती है । इस क्षेत्र के आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु आदिवासी महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति की नितांत आवश्यकता है ।