सहमत है स्वदेशी चीजो को अपनाना हमारा कर्तव्य भी है । पर हाईसोसाईटी के पढे लिखे लोगो का स्टेंडर्ड गिरता है उन्हे मतलब नही है देश स्वदेश से न रूपये डॉलर से ये स्वदेशी सामान की मुहिम वर्षो से चल है । - गोविंद पटेल

सहमत है स्वदेशी चीजो को अपनाना हमारा कर्तव्य भी है । पर हाईसोसाईटी के पढे लिखे लोगो का स्टेंडर्ड गिरता है उन्हे मतलब नही है देश स्वदेश से न रूपये डॉलर से ये स्वदेशी सामान की मुहिम वर्षो से चल है । सरकारे खुद व्यापार संधी contact बनाती है माल के बदले माल । नकली के नगदी कम पढ़े-लिखे नौजवान भाई-बहन देश वासी यो की भावनाओ से खेलते है मोदी सरकार ने खुद जनता से आह्वान किया दिवाली पर सिरीज लाईट चाईना की नही खरीदना मान लिया पर चाईना खुद तो आया नही था अपना विदेशी माल ले कर यहा के भारतीय ही गये होंगे न पैसे भी दिये होगे माल भी भरपूर आया ।  नरेंद्र मोदी जी ने खुद चीन को करोड़ रूपये का कांट्रेक्ट दिया चीन को सरदार बल्लभ भाई पटेल की मुर्ति बनाने का । और जनता से कहते है स्वदेशी सामना खरीदो । सरकार खुद व्यापार नीति बदले न विदेशी समान आयेगा न जनता खरीदेगी । बोला फेकुचंद ने लगे झुनझुना बजाने । अब चलाओ मुहिम रद्द करने की  सरकार खुद रद्द करे विदेशी व्यापार नीति  । बहिष्कार करो ऐसी सरकारो का भी जो दुसरी बाते करते है । 


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही