समाचार कोरोना संकट की आड़ में कर्मचारियों के हक पर डांका डालना सरकार की ओछी मानसिकता: जीतू पटवारी

समाचार कोरोना संकट की आड़ में कर्मचारियों के हक पर डांका डालना सरकार की ओछी मानसिकता: जीतू पटवारी भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभारी मीडिया विभाग (विधायक) जीतू पटवारी ने कोरोना काल में छाये संकट के बादल में राज्य के कर्मचारियों के साथ किये गये शोषण पर सुर्खियां बटोरने वाले राज्य सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चैहान के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवराज में हर तरफ शोषण का तांडव चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जहां एक ओर कोरोना संक्रमण की लड़ाई में पूरी निष्ठा के साथ दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को बगैर सुविधाओं के ड्यूटी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनका एरियर और डीए न देकर उन्हें उनके हक के लिए तरसा रहे हैं। श्री पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की कर्जदार बन गई हैं, वहीं उनके हक के 38 हजार करोड़ रूपये डूबने का खतरा है। राज्य के कर्मचारियों के एरियर और डीए की कटौती की जाती है और स्थितियां नहीं सुधरी तो उन्हें आगे भी कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। श्री पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ऐसे संकट की घड़ी में कर्मचारियों के साथ ओछी मानसिकता का प्रदर्शन न करें, उन्हें उनके हक की राशि का भुगतान कर मानवीयता का प्रमाण दें। श्रीमान संपादक महोदय जीतू पटवारी ससम्मान प्रकाशनार्थ प्रभारी मीडिया विभाग