(संजय राठौर- राजगढ़)
ससुराल पक्ष द्वारा महिला के साथ मारपीट फैंसी से हमला
*बोड़ा पुलिस थाने का मामला*
बोड़ा:- ससुराल पक्ष द्वारा महिला के साथ मारपीट करने पैसे की मांग करने तथा मांग पूरी नहीं करने पर महिला के सिर में फरसे से हमला करने का मामला सामने आया है सोमवार को पुलिस थाने बोड़ा में फरियादीया नीलम पति रतनसिंह सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी ने अपने भाई शेरसिंह पिता बैगसिहं भानेरिया एवं बहन रज्जो निवासी कड़िया सासी के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई महिला नीलम ने आरोप लगाया कि उसके पति रतन सिंह बार-बार पैसों की मांग करते हैं।निलम द्वारा पैसे की मांग पूरी नहीं करने पर सोमवार को सुबह 8:00 बजे के लगभग उसके पति रतनसिंह सहित ननंद लक्ष्मीबाई जेठ निर्मलसिसोदिया जेठ का लड़का अजय पिता निर्मल आदि ने लात घुसी व फरसे से हमला कर मारपीट की एवं फरसे से सिर में मारी जिससे महिला का सिर ने गंभीर चोट आई हाथ पैर में फैक्चर हो गया बोड़ा पुलिस द्वारा फरियादियों की रिपोर्ट पर चारों के खिलाफ धारा 294, 323, 506व 34 के तहत मामला दर्ज कर महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ा में भेजा जहां पर महिला का उपचार किया गया।
"पति-पत्नी का विवाद है चार लोगों के खिलाफ हमने प्रकरण दर्ज किया है हमारे द्वारा जांच की रही है।"
..राजपालसिंह राठौर
थाना प्रभारी बोड़ा थाना