शंकुतला अवस्थी का अंतिम संस्कार शांति धाम सिगुडी में संपन्न

उमरिया - एसडीएम मानपुर डा योगेश तुकाराम ने बताया है कि ग्राम कुसमहा तहसील मानपुर निवासी शंकुतला अवस्थी पति देवी प्रसाद अवस्थी उम्र 65 वर्ष 18 मई को मुंबई से आई थी जो पूर्व से ही किडनी की बीमारी से ग्रसित थी। इन्हें दो दिनो से मानपुर में अपने रिश्तेदार के यहां होम क्वारेटाईन किया गया था। मुंबई से लौटने के कारण इन्हें कोरोना संक्रमण से सदिग्ध मानते हुए 22 मई को सायं 4 बजे संपलिंग की गई। इसी दिन रात्रि 10v30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। संबंधित महिला कोविड 19 की संदिग्ध मरीज होने के कारण उनका अंतिम संस्कार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार नजदीकी शांति धाम ग्राम सिगुडी में उनके परिजनों पुत्र संतोष अवस्थी की उपस्थिति में का किया गया। रिपोर्ट आने तक इन्हं संदिग्ध मरीज की श्रेणी में रखा गया है


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही