संजय राठौर- राजगढ़
थाना बोड़ा, जिलाराजगढ़
*बालिका को डरा धमका कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गया जेल,*
जिला पुलिस के लगातार प्रयासों के चलते आया गिरफ्त में*
कोरोना महामारी के चलते जहां पुलिस बल लगातार अपनी ड्यूटी में व्यस्त है और लोगों से लॉक डाउन का पालन कराने हेतु प्रयासरत है वही पुलिस टीम जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अपने पुरजोर प्रयासों के चलते अपराधों के निकाल में भी लगातार जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि थाना बोड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 06/05/2020 को ग्राम मंडावर निवासी फरियादिया ने अपने माता पिता के साथ थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि विनोद पिता हरिनारायण खाती निवासी मंडावर के द्वारा डरा धमका कर उसके साथ उसकी मर्जी के विरुद्ध गलत काम किया गया फरियादिया ने बताया कि 15/9/2020 को सुबह करीब 05:30 बजे मेरे माता-पिता दूध निकालने खेत गए थे, में एवं मेरा भाई अकेले घर पर थे मेरी नींद लगी थी गांव का विनोद खाति अचानक आया और गलत काम करने लगा नींद खुलने मेरे द्वारा चिल्ला चोट करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी इसी डर से में अपनी मौसी के घर चली गई थी डर के मारे मैंने यह बात पहले तो अपने माता-पिता को नहीं बताई थी फिर आज 15 दिन बाद अपने माता-पिता के साथ रिपोर्ट करने आई हूं
फरियादिया की रिपोर्ट पर बोड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में अपराध क्रमांक 122/20 धारा 354, 454 ,376, 506, भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोड़ा ने तत्काल एक टीम को आरोपी की तलाश हेतू रवाना किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद विनोद खाती पिता हरिनारायण खाती 30 साल को गिरफ्तार किया जा सका।
थाना बोड़ा की पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत के बाद बमुश्किल आरोपी गिरफ्त में आया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल राठौर, उनि प्रवीण जाट, प्रआर दिलीप सोनी, आरक्षक रामनारायण जटिया, आरक्षक प्रवीण यादव एवं आर राहुल रजक की मुख्य भूमिका रही आरोपी को माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने विशेष निर्देश दिए हैं जिसके तहत आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।