( उज्जैन - न्यूज़ .) ज्वाइन करते ही एक्शन में आए नवागत कलेक्टर आशीष सिंह । संभागायुक्त की मौजूदगी में कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली । * आशीष पेंढारकर *

              ( उज्जैन - न्यूज़ .)
ज्वाइन करते ही एक्शन में आए नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ।


संभागायुक्त की मौजूदगी में कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली । * आशीष पेंढारकर *


उज्जैन  । नवागत कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज  मेला  कार्यालय में संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा की मौजूदगी में जिले के कार्यपालिक  मजिस्ट्रेट  एवम  चिकित्सा  अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली।  कलेक्टर ने  उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि  वे  स्वयम  वायरस से  सुरक्षित रखते हुए कोरोना वायरस से  लड़ाई में अपना योगदान दें ।कलेक्टर ने कहा है कि हर व्यक्ति को जीवन में इस तरह की सेवा करने का मौका एक से दो बार मिलता है। इसलिए इस अवसर का लाभ लेते हुए जन हितेषी कार्य करना चाहिए। कलेक्टर ने साथ ही कहा कि  कोरोना  वायरस की लड़ाई एक-दो सप्ताह में समाप्त होने वाली नहीं है। यह लंबी चलेगी ।इसलिए इस लड़ाई को धैर्य के साथ लड़ना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि हमारा  उद्देश्य  कोरोना  संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसका  उपचार  करना व   क्वारन्टीन  करना  है ।  साथ ही उसके कांटेक्टस की  ट्रेसिंग कर वायरस का फैलाव रोकना  है । उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर लॉक डाउन का भी गंभीरता से पालन किया जाना आवश्यक होगा। अन्यथा  कोरोना  चैन  तोड़ने   में हम सफल नहीं होंगे । कलेक्टर  ने  बताया  कि  अधिकारियों  से  अलग  अलग  ग्रुप में  चर्चा करके  कार्य को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर से क्षितिज  सिंघल , नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री  अंकित  अस्थाना , अतिरिक्त  कलेक्टर  श्री अभिषेक  चौधरी , एडीएम श्री आरपी तिवारी ,अपर कलेक्टर  श्री जीएस डाबर अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली  सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों के मई जून के मानदेय न मिलने से और बेरोजगारी की हालत में परेशान अतिथि शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान को ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई
Image