उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध कराए ताजे फल और बिस्किट - भीषण गर्मी के दौरान किसानों को राहत


भोपाल। बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के थपेड़ों से किसानों को राहत पहुंचते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों पर ताजे फल , बिस्किट और ठंडे पेय की व्यवस्था की गई। भोपाल जिले में उपार्जन नोडल अधिकारी श्री आशीष सांगवान की पहल पर मिसरोद, बैरसिया,नजीराबाद, भसोदा उपार्जन केन्द्रों पर सभी किसानों के लिए यह व्यवस्था कि गई। भीषण गर्मी के दौरान अपनी फसल बेचने आए किसानों ने प्रशासन की इस मानवीय पहल का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। भोपाल में मई माह की भीषण गर्मी के दौरान बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने उपार्जन केंद्र पहुंच रहे है। इस दौरान किसानों की सेहत का ध्यान रखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने मानवीय पहल के तहत सभी किसानों को ताज़े तरबूज, बिस्किट और शीतल पेय निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ का ध्यान रखना भी प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है। इस मानवीय जिम्मेदारी को निभाते हुए उसका परिणाम किसानों के खिले हए चेहरे और संतोष के भाव के रूप में मिला। सभी किसानों के भोपाल प्रशसन की इस पहल की खूब सराहना की है।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही