उपार्जन में शीघ्र ही लक्ष्य को प्राप्त करेंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान


भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गेहूं उपार्जन के अंतर्गत इस बार 100 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य प्रदेश में रखा गया था। लॉक डाउन के बावजूद प्रदेश में यह कार्य तेजी से चल रहा है तथा हम शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। हम किसानों की फसल का एकएक दाना खरीदने के वादे को पूरा करेंगे। इसी प्रकार विभिन्न प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूरों को वहां से सुगमता पूर्वक प्रदेश लाने का काम भी तेज गति से जारी है। सभी मजदूरों को हम शीघ्र ही प्रदेश वापस लाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं उपार्जन कार्य, मजदूरों संबंधी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे53 लाख 60 हजार एमटी गेहूं खरीदी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में अभी तक गेहूं उपार्जन कार्य के अंतर्गत 9 लाख 10 हज़ार किसानों से 53 लाख 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। इसमें से 43 लाख 65 हजार एमटी गेहूँ का परिवहन कार्य भी पूरा हो चुका है। किसानों को भुगतान भी तेज गति से किया जा रहा है। अभी तक 5085 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका हैचना मसूर सरसों खरीदी का कार्य जारी प्रमुख सचिव कृषि आईपीसी केशरी ने बताया कि प्रदेश में चना मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य जारी है, परंतु कार्य अभी धीमी गति से चल रहा है।


यद्यपि पर्याप्त मात्रा में किसानों को एस.एम.एस भेजे गए हैं लेकिन बहुत कम संख्या में किसान फसल बेचने आ रहे हैं। अगले सप्ताह तक 50 ट्रेनें मजदूरों को लेकर आएंगी मजदूरों की व्यवस्था के संबंध में अपर मुख्य सचिव श्री आईसीपी के केसरी ने बताया कि अभी तक विभिन्न प्रदेशों से 1 लाख 5 हज़ार मजदूरों को प्रदेश वापस लाया जा चुका है। मजदूरों को वापस लाने का कार्य अब रेल मार्ग से जारी है। अगले सप्ताह तक 50 ट्रेनें मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर आ जाएंगीमोरवी से 7 ट्रेनें आएंगी, जिनमें से पहली ट्रेन 9 मई को रवाना होगी। 19000 ई-पास जारी किए गए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सरकार के निर्णय अनुसार विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए व्यक्तियों को एक राज्य से दूसरे राज्य तथा एक नगर/ग्राम से दूसरे में जाने की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए पास जारी किए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने बताया कि आज 19000 ई-पास जारी किए गए। उन्होंने बताया है कि प्रदेश से बाहर जाने के लिए ई-पास के लिए आज 42 हजार आवेदन तथा प्रदेश में वापस आने के लिए 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image