आजीविका मिशन के समूह सदस्यों को उन्नत प्रजाति के बीज वितरित किए

(सुनील जोशी) जोबट--


मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड उदयगढ़ एवं अलीराजपुर अंतर्गत आदिवासी विकास कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर के माध्यम से प्राप्त उड़द (प्रभात एक ) मूंगफली (जीजी 20 अरहर (राजेश्वरी प्रजाति) के 130 किलोग्राम बीजों का वितरण 22 महिला स्व सहायता समूह सदस्यों को गौरव राठी शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक उदयगढ़ की उपस्थिति में करवाया गया । कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ0 आर के यादव ने जानकारी दी कि, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ग्राम खुशाल बड़ी एवं अलिराजपुर के 5 ग्रामों को अपने प्रदर्शनों एवं तकनीकी विस्तार कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया है। जिसमें माह मार्च में उन्नत प्रजाति के सब्जी बीज वितरण समूह के सदस्यों को वितरित किए गए थे । महिलाओं को बीज वितरण के पूर्व जानकारी देकर बोने की तिथि, अंकुरण तिथि,आदि को दस्तावेज के रूप में संकलित किए जाने के बारे में भी बताया गया ताकि प्रजातियों के उत्पादन और उत्पादकता का आकलन आने वाले समय में किया जा सके । जिला प्रबंधक जी एस तोमर ने बताया कि, अलीराजपूर के 5 ग्रामो बड़ा उडवा, छोटा उडवा लक्ष्मणी, नानपुर, हरसवाट में 76 महिला किसानों को भी मूंगफली सोयाबीन उड़द एवं सूअर के उन्नत बीज वितरित किए गए हैं। बीज वितरण कार्यक्रम मे विकासखंड प्रबंधक विजय सोनी, प्रशांत मेहता एवं सदस्य नीना राठौर, भूरिया परमार, दिनेश वसुनिया , संजय रोमड़े, अंतिमबाला मंडलोई आदि ने भी भाग लिया।