अब जिले में मात्र 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही शेष बचे


मन्दसौर - जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्स एप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैंकोविड- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 26658 आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 26668 यात्रियों को होम एवं कोरेन्टाईन सेन्टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्टाईन 3979 एवं कोरेन्टाईन सेन्टर : व्यक्तियों को कोरेन्टाईन किया गया। जिसमें से 22664 यात्रियों का कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका है। 1883 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये है जिसमें से 153 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमें 9 पॉजिटीव कोरोना पोजिटीव स्वस्थ्य होने पर सेन्टर से डिस्चार्ज किया गया। 1541 नेगिटिव पाये गये है 130 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही