तंत्र पूजा के लिए गुप्त नवरात्रि को बहुत खास माना जाता है।
गुप्त नवरात्रि आषाढ़ और माघ माह के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती हैतंत्र पूजा के लिए गुप्त नवरात्रि को बहुत खास माना जाता है। वर्ष 2020 में गुप्त नवरात्र अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष में 22 जूनसे शुरू हो रही हैए जिसका समापन 30 जून को होगा।
10 महाविद्या की होती है पूजा
गुप्त नवरात्रि की पूजा के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की बजाय दस महाविद्याओं की पूजा की जाती है।
ये दस महाविद्याएं मां कालीए तारा देवीए त्रिपुर सुंदरीए भुवनेश्वरीए छिन्नमस्ताए त्रिपुर भैरवीए मां धूमावतीए बगलामुखीए मातंगी और कमला देवी हैं
सम्पर्क करें 9669925002 07771002100