बैतूल -: बाहर से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं क्वारेंटाइन होना जरूरी-कलेक्टर

बैतूल -: बाहर से आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं क्वारेंटाइन होना जरूरी-कलेक्टर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने जिले के बाहर से सार्वजनिक एवं निजी साधनों से आने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे घर में जाने के पूर्व अपना मेडीकल चेकअप अवश्य कराएं एवं चिकित्सकीय सलाह के अनुसार संस्थागत अथवा होम क्वारेंटाइन अवश्य होवें। बिना मेडीकल चेकअप एवं क्वारेंटाइन के अपने घर के लोगों से मेल मिलाप न करें। उन्होंने जिले के निवासियों से यह अपील की है कि उनके घर का कोई सदस्य किसी ऐसे स्थान से आ रहा है जहां संक्रमण का प्रकोप अधिक है, उन व्यक्तियों को लोक सुरक्षा की दृष्टि से संस्थागत क्वारेंटाइन में रहने की व्यवस्था है। इस व्यवस्था में सभी लोग सहयोग करें। मेडीकल चेकअप के बाद आवश्यक होने पर सेम्पल लिया जाता है। अत: इस अवधि तक संबंधित आगंतुक सदस्य से अलग-थलग एवं दूर रहना सभी के लिए हितकारी है। कलेक्टर ने जिले के टैक्सी संचालकों से भी अपेक्षा की है कि यदि वे सवारियों को अन्य स्थानों से अथवा रेल्वे स्टेशन से लाए हैं तो उनकी गाडिय़ों को आवश्यक रूप से सेनेटाइज करें। सवारी के संबंध में जब तक सुरक्षित मेडीकल रिपोर्ट प्राप्त न हो जाए, ड्राइवर को भी क्वारेंटाइन में रखा जाए। कलेक्टर द्वारा उपरोक्त अपील विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुक्रम में जारी की गई है। जो भी नागरिक इसका पालन नहीं करेंगे, वे दण्डात्मक कार्रवाई के भागीदार हो सकते हैं। कलेक्टर ने आमजन से यह भी अपील की है कि वे लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का उल्लंघन न करें एवं प्रशासन का सहयोग करे। यदि कोई बाहर से आये व्यक्ति ने मेडीकल चेकअप नहीं कराया है अथवा क्वारेंटाइन नहीं हुआ है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/एसडीएम/तहसीलदार(इंसिडेंट कमांडर) अथवा मुख्य नगरपालिका अधिकारी या जनपद पंचायत के सीईओ को दें। जिले के लिए नियुक्त इंसिडेंट कमांडर्स के मोबाइल नंबर ------------------------------------ बैतूल- श्री आरआर पाण्डे, एसडीएम बैतूल, मोबाइल- 9425461505 घोड़ाडोंगरी/सारनी- श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार एवं  प्रभारी तहसीलदार घोड़ाडोंगरी, मोबाइल- 9753057415 शाहपुर- सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, सहायक कलेक्टर बैतूल एवं एसडीएम शाहपुर, मोबाइल- 8194954394 चिचोली- सुश्री लवीना घागरे, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार चिचोली, मोबाइल-7509756213 भीमपुर- श्री बीडी तमखानिया, नायब तहसीलदार भीमपुर, मोबाइल- 7869286359 भैंसदेही- श्री आरएस बघेल, एसडीएम भैंसदेही, मोबाइल-8959670550 आठनेर- श्रीमती अंतोनिया एक्का, तहसीलदार आठनेर, मोबाइल- 9926348517 मुलताई- श्री सीएल चनाप, एसडीएम मुलताई, मोबाइल-8435008976 आमला- श्री नीरज कालमेघ, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार आमला, मोबाइल- 8989680136 प्रभातपट्टन- सुश्री याचिका परतेती, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार, प्रभातपट्टन, मोबाइल- 9109501616


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कोरोना काल में अतिथि शिक्षकों के मई जून के मानदेय न मिलने से और बेरोजगारी की हालत में परेशान अतिथि शिक्षक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान को ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image