बैतूल नगर में मिला दूसरा कोरोना पाजीटिव बढऩे लगी मरीजों की संख्या

 बैतूल।


मोती वार्ड में रहने वाले युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के तीसरे दिन सोमवार को सुबह विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी के साथ शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है ।


बैतूल जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन द्वारा की गई जांच में यह पहला मरीज है जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला विवेकानंद वार्ड पहुंचकर बुजुर्ग की ट्रेकिंग में जुट गया है।


बुजुर्ग प्रवासी है या फिर लोकल के ही रहने वाले है, इसकी जानकारी जुटाने के साथ-साथ इनके संपर्क भी खंगाले जा रहे है। दोपहर 12.30 बजे डॉक्टरों और नर्सों की टीम विवेकानंद वार्ड स्थित उनके निवास पर पहुंच चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को पाढऱ के रहने वाले एक संदिग्ध को गंभीर अवस्था में भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया था, जहां आज भोपाल में आई रिपोर्ट में पाढऱ का व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है और इस व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है। संदिग्ध को भेज दिया था भोपाल स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिली है कि 5 दिन पूर्व अकोला निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति अकोला से पाढऱ आया था, जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था, लेकिन मरीज की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें संदिग्ध मानकर शनिवार ही संजीवनी 108 की एंबुलेंस से भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया था, जहां आज इस व्यक्ति की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि मरीज की संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए उसे तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया था और वहीं उसका सैंपल भी लिया गया है, जो आज पॉजीटिव मिला है। भोपाल से मिले निर्देशों के मुताबिक इस व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जो भी लोग इनके संपर्क में आए होंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। विवेकानंद वार्ड पहुंची स्वास्थ्य टीम शनिवार शाम मोती वार्ड के विदेश से लौटे हुए एक युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जहां शहर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं जानकारी मिली है कि आज विवेकानंद वार्ड में रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव मिली है और रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम विवेकानंद वार्ड स्थित उनके निवास पर पहुंच चुकी है, जहां बुजुर्ग को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ ट्रेवल हिस्ट्री और उनके संपर्क सूत्रों का भी खंगाला जा रहा हैं। जानकारी मिली है कि बुजुर्ग गुजरात के किसी जिले में किसी कम्पनी में कार्य कर रहे थे और हाल ही में वापस लौटे हैं। इस मामले को लेकर डॉ. सौरभ राठौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुजुर्ग का सैंपल पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल मौके पर रवाना कर दी गई है। बुजुर्ग की ट्रैकिंग के साथ-साथ यह भी जानकारी ली जा रही है कि बुजुर्ग किस-किस के संपर्क में रहे है। प्रवासी तो नहीं है, यह सभी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ बुजुर्ग को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। फिलहाल बैतूल शहर में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2 हो गई है। इसी के साथ जिले में जहां कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या अभी तक 57 हो गई है, वह


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भोपाल शहर के काजी साहब सैयद मुश्ताक अली नदवी ने सभी मुसलमान भाईयों से अपील की है.कि कोरोना वायरस के चलते (जुमा, की नमाज और बाकी सभी नमाजे, अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें) - आशीष पेंढारकर
Image