बेतूल अज्ञात कारणों से मां बेटी ने खाया जहर मामला आठनेर ब्लॉक के हीडली का

(योगेश पवार - बैतुल)


बेतूल अज्ञात कारणों से मां बेटी ने खाया जहर मामला आठनेर ब्लॉक के हीडली का बताया जा रहा है पति पत्नी के आपसी विवाद को लेकर बेटी और मां ने खाया जहर प्रियंका पति प्रकाश लोखंडे 30 वर्ष एवं सृष्टि पिता प्रकाश लोखंडे 13 वर्ष ने पारिवारिक विवाद के चलते अज्ञात जहर का सेवन कर लिया जिसे 108 द्वारा आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां महिला की हालत बिगड़ने पर बैतूल के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है जहां महिला का उपचार चल रहा है घटना सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है जिस समय पूरा परिवार अपने घर पर ही मौजूद था तभी महिला एवं उसकी पुत्री ने शहद और घी का मिश्रण बनाकर उसे ज़हर के रूप में सेवन कर लिया जिसमें महिला और पुत्री की हालत बिगड़ गई जिसे 108 से बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।