(संजय राठौर - बोड़ा । राजगढ़) बोङा-:
केंद्र सरकार के एक वर्ष पूर्व होने पर बताई सरकार की उपलब्धिया
भारतीय जनता पार्टी बोड़ा के द्वारा बोड़ा में न्यू बस स्टैंड पर गुरूवार को चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और 20 सैनिक शहीद हुये उनको श्रदांजलि दी गई केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 1 वर्ष पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुवा देश कि जनता के नाम लिखे गये पत्र का भजापा कार्यकर्ता व पदाधिकारीयो दुवारा गाँव -गाँव मे घर घर वितरण किया जा रहा है । ऐसा ही एक पत्रक गुरुवार देर शाम को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नगर में वितरित किया । दूसरी बार केंद्र में काबिज सरकार के एक वर्ष पूरा करने पर प्रधानमंत्री द्वारा एक पत्रक तैयार किया गया |इसमें सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गए कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया व आगामी एजेंडा व सरकार की गाइडलाइन का उल्लेख किया गया है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास इस मंत्र को लेकर सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गई उपलब्धियों का बखान किया गया है
महिलाओं के उत्थान शिक्षा स्वास्थ्य सड़क आदिवासियों के कल्याणकारी गरीब मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाबद्ध कार्य बताए गए हैं दोपहर के समय बस स्टेंड पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने पत्र का वितरण किया इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देव सिंह जी रुहेला मंडल अध्यक्ष बोड़ा विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ प्रतापसिंह राजपूत एवरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद गूदेनियाए चन्दनसिंह राजपूत घनश्यामगोवा एसरजनसिंह राजपूतए भवरलाल गोस्वामीएचन्दररुहेला भाजपा नगर अध्यक्षए भूपेंद्र राठौड़ ए सतीशपाटीदार जितेंद्रशर्मा एविक्रमयादवएअमृतलाल हाड़ा ओमप्रकाश राठौर द्वारकाप्रसाद राठौर गोविन्दसेन एभगवानसिंह राजपूतासंतोषविश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे