भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 5 किलोमीटर सड़क पैच वर्क भी उखड़ गया"

(संजयराठौर बोङा-राजगढ)


बोङा-: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 5 किलोमीटर सड़क मार्ग राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ विकासखंड के अंतर्गत जबलपुर जयपुर मार्ग से ग्राम झाडला तक बना सङक मार्ग जोो कि गारंटी अवधि के लिए बना है किंतु साल भर में ही रोड जगह-जगह उखड़ चुका है। यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है सड़क बनते ही बड़े-बड़े गड्ढे हो गए घटिया किस्म का डामर जला हुुुआ आईल मिक्स डामर का इस्तेमाल रोङ निर्माण में किया गया रोड जगह-जगह उखड़नेेे के पश्चात ठेकेदार राजेश मीणा द्वारा पैच वर्क कराया गया किंतु पैच वर्क करने के  बाद भी के बाद भी सड़क  जगह-जगह उखड़ गई हैं इस प्रकार ठेकेदार द्वारा इस सड़क में भारी भ्रष्टाचार किया गया है जो उजागर हो चुका है इस घटिया निर्माण की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर राजगढ़ को आवेदन दिया गया है जिसमें घटिया निर्माण की जांच कर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। "यह सड़क मार्ग 3 साल की गारंटी में बना हुआ है यदि सड़क में गड्ढे बने हुए हैं तो हम ठेकेदार को नोटिस जारी करेंगे।" आरआर अहिरवार एसडीओ पीडब्ल्यूडी नरसिंहगढ़ राजगढ