ब्रेकिंग न्यूज़… गुटका कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां तीसरे दिन भी छापे की कारवाई जारी

ब्रेकिंग न्यूज़… गुटका कारोबारी किशोर वाधवानी के यहां तीसरे दिन भी छापे की कारवाई जारी गुटखा फैक्ट्री और घर के बाद आज सुबह से सांवेर रोड स्थित सिगरेट फैक्ट्री पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापा मारा कल वाधवानी के प्रेम नगर इंदौर स्थित निवास पर जांच एजेंसी की टीम के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण विभाग की महिला उपायुक्त की शिकायत पर मनोहर राजपूत, वैभव शर्मा एवं अन्य 20 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला छापे की कार्रवाई पर बोले किशोर वाधवानी, मेरे नाम से कुछ भी नहीं है, छापे की कार्रवाई दुराभाव से हो रही है सूत्रों के अनुसार वाधवानी का दावा, सरकार के एक कद्दावर मंत्री से मिलने के बाद मामला हो जाएगा ठीक