चीनी सामान तोड़ना , चीनी सामान न ख़रीदना बेवक़ूफ़ी से ज़्यादा कुछ नहीं है । जो सामान मै ख़रीद चुका हूँ , उसको तोड़कर में चीन का नुक़सान करूँगा या अपना ?? जो सामान चीन से आयात होकर भारत आ चुका है , उसका बहिष्कार करके आप चीन का नुक़सान करेंगे या उन छोटे दुकानदारो का जो अपनी रोज़ी रोटी कमा रहे हैं - हेमंत पगारिया/ प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी बैतुल

चीनी सामान तोड़ना , चीनी सामान न ख़रीदना बेवक़ूफ़ी से ज़्यादा कुछ नहीं है । जो सामान मै ख़रीद चुका हूँ , उसको तोड़कर में चीन का नुक़सान करूँगा या अपना ?? जो सामान चीन से आयात होकर भारत आ चुका है , उसका बहिष्कार करके आप चीन का नुक़सान करेंगे या उन छोटे दुकानदारो का जो अपनी रोज़ी रोटी कमा रहे हैं। अगर चीन के सामान का बहिष्कार करना है तो *प्रधानमंत्री जी TV पर आकर एलान करें कि आज रात 12 बजे के बाद से चीन से व्यापारिक रिश्ते भारत ख़त्म कर रहा है । चीन से कोई सामान आज के बाद आयात नहीं होगा । चीन की जितनी भी कम्पनी भारत में काम कर रही हैं , उनका लाइसेंस कैन्सल कर दिया गया है ।* चीन का सामान आयात नहीं होगा तो भारत *आत्मनिर्भर* भी बन जाएगा और चीन को सबक़ भी मिल जाएगा ।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही