चिचोली जिस अस्पताल में जन्म लिया वहीं पर पहली डाक्टर बनकर सेवा करेगी। सुरेन्द्र बावने चिचोली की रिपोर्ट।

बैतूल जिले के चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लम्बे समय के बाद महिला डाक्टर शिवानी मालवीय की नियुक्ति हुई है। चिचोली ब्लाक आदिवासी बहुलता क्षेत्र है यहाँ बैतूल, शाहपुर, भीमपुर ब्लाक के लोग इलाज के लिए चिचोली हास्पीटल में आते हैं। लम्बे अरसे से पूर्व नपा अध्यक्ष सुलोचना संतोष मालवीय ने प्रशासन से महिला डाक्टर पदस्थ हेतू मांग रखी थी जो अभी तक नहीं आई। मालवीय परिवार चिचोली की बेटी डा.शिवानी मालवीय के आने से नगर में हर्ष का माहौल है। इंडेक्स कालेज इन्दौर में एमबीबीएस डिग्री प्राप्त कर पहली महिला डाक्टर पद स्थापना चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई। डाक्टर शिवानी मालवीय ने कहा पहले मैं मेरा गांव को स्वास्थ्य सेवा दूँगी फिर देश में स्वास्थ्य सेवा दूंगी। माता पिता भारती शीतल मालवीय ने कहा जिस हास्पीटल में मेरी बेटी ने जन्म लिया वहीं डाक्टर बनकर सेवा करेगी बहुत गर्व हो रहा है। रिश्तेदार शीबा शिवम मालवीय कहती हैं अब तक महिलाओं को उपचार करने के लिए बैतूल, भोपाल, नागपुर इलाज के लिए जाना पडता था। अब जाना नहीं पडेगा। महिला डाक्टर की नियुक्ति से चिचोली ब्लाक में महिलाओं में खुशी है। डा.शिवानी मालवीय की नियुक्ति पर नगर के गणमान्य लोगों तथा महिला मंडलों ने बधाई दी और उजजवल भविष्य की कामना की है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही