बैतूल - सांप किस प्रजाति का था ये तो नहीं पता चल पाया लेकिन देखने में बिल्कुल अजगर के बच्चे जैसा दिखाई दे रहा था
दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू जी के पैतृक गांव बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के बादलपुर गाँव में अजगर जैसे दिखने वाला प्रजाति का जहरीला सांप आज निकला। गांव के पैतृक निवास में दिनेश साहू जी के छोटे भाई उमेश साहू अपने पत्नि एवं दो बच्चों के साथ रहते है प्रातः जैसे ही सौच के लिये उमेश साहू घर से थोड़े दूर बने सौचालय में शौच करने के लिये गये तो शौचालय के ही पास में वह सांप नीचे जमीन पर दिखाई दिया सांप किस प्रजाति का था ये तो नहीं पता चल पाया लेकिन देखने में बिल्कुल अजगर के बच्चे जैसा दिखाई दे रहा था परंतु उसके पीठ पर काले रंग की पान के पत्ते कि तरह की धारियां बनी थी उससे ऐसा प्रतित नही हो रहा था कि वह अजगर है और जब उमेश ने उस सांप को भगाने के लिये लकड़ी ठोक कर आवाज किया तो वह काफी फूर्ति से पास में रखी जलाउ लकड़ी के अंदर घुस गया उसके बाद से खबर लिखे जाने तक वह सांप दोबारा किसी को दिखाई नहीं दिया।