दिल्ली दंगा: आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के शव पर 151 जख़्म मिले थे उनपर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया


दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में इसी साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में दंगे हुए थे, जिसमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार 52 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में गुप्तचर एजेंसी आईबी के एक कर्मचारी अंकित शर्मी भी थे. दिल्ली पुलिस ने उनकी हत्या के मामले में स्थानीय काउंसलर ताहिर समेत कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था और बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.


ताहिर हुसैन पर आरोप बुधवार को दिल्ली पुलिस के ज़रिये दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि अंकित शर्मा के शव पर बरामदगी के समय 151 ज़ख़्म मिले थे, जैसे उनपर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया हो, जिससे लगता है कि पूरा मामला कितनी बड़ी साज़िश का नतीजा थी. 11 मार्च को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने अंकित शर्मा के शरीर पर 400 घावों पाए जाने की बात कही थी. जहां कुछ लोगों का कहना है कि ये दंगे भारतीय जनता पार्टी नेताओं और मंत्रियों के द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषणों और बयानों का नतीजा थीं, तो सरकार बार-बार इसे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बीच देश को बदनाम करने की साज़िश का हिस्सा बताती रही है, जो साज़िश सरकार के अनुसार नागरिकता क़ानून का विरोध कर रहे लोगों और अन्य ने मिलकर तैयार की


अंकित शर्मा मामले में ताहिर हुसैन और अन्य के ख़िलाफ़ हत्या, साज़िश और भारतीय दंड संहिता के दूसरे मामलों में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने इसी मामले में हुसैन नाम के एक सब्ज़ी बेचनेवाले को भी अभियुक्त बताया है जिसने फ़ोन पर किसी को एक व्यक्ति को मारने और उसका शव नाला में फेंकने की बात कही थी. अफ़शा पराचा ने कहा कि पुलिस हुसैन के अलीगढ़ स्कूल जाने की बात कह रही है जबकि उसकी मां के मुताबिक़ वो कभी स्कूल गया ही नहीं. उनके मुताबिक़ दूसरे बहुत सारे लोगों की तरह हुसैन भी 22 फ़रवरी से आयोजित दो दिनों के इज्तिमा में शामिल होने भजनपुरा की ओर आया था और अचानक से शुरु हुए दंगों की वजह से इधर ही फंस कर रह गया. इस मामले में अदालत में 16 जून को सुनवाई होगी.


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image