एक करोड़ की लागत राशि से हो रहा है पचमढ़ी में सड़क निमार्ण कार्य

(श्रीमति मोनिका उपाध्याय - पचमढी/ होशंगाबाद)



पचमढ़ी के नगर पालिका क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है एक करोड़ की लागत से बन रही है ये सड़कें पचमढ़ी शहर के विभिन्न आंरिक हिस्सों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पंकज जैसवाल के अनुसार शहर के आंतिरक हिस्सों में कई जगह 15 वर्षों से सड़क में ना तो कोई सुधार कार्य हुआ था और ना ही निर्माण सड़कों में गड्ढों के कारण स्थानीय जनता को तो परेशानी होती ही थी साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी होती थी


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image