ग्राम पंचायत कान्हावाडी कई सुविधाओं से वंचित _ कमलेश परते सरपंच

 बैतूल *(वीरेंद्र झा )


* बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम कान्हावाडी जड़ी बूटी से असाध्य रोग के इलाज के लिए प्रदेश ही नहीं देश के लोग जानते हैं कई प्रदेश से लोग कान्हावाडी इलाज के लिए आते हैं परंतु यह ग्राम पंचायत अभी भी स्वयं कई सुविधाओं से आज भी वंचित है । घोड़ाडोंगरी से कान्हावाडी होते हुए भोपाल नागपुर स्टेट हाईवे टच डामर रोड बनी हुई है जिससे कई भारी वाहन का आना जाना लगा रहता है परंतु आज भी इस मार्ग पर शासन की ओर से जनता के लिए बस की सुविधा नहीं है यदि बैतूल से घोड़ाडोंगरी सारणी वाया कान्हावाडी इस मार्ग पर शासकीय बस चलाई जाए तो कान्हावाडी के साथ अनेक आदिवासी ग्राम पिपरी , घुघी, फूलगेहन, चोपना, अर्जुन गेंदी, सीताखेड़ा आदि गांव वासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री कमलेश परते सरपंच कान्हावाडी ने बताया कि इसके साथ ही ग्राम पंचायत कान्हावाडी में और भी कई सुविधाओं से वंचित है जैसे कि आजीविका मिशन के तहत किसी उद्योग का ना होना, नल जल योजना का ना होना, स्ट्रीट लाइट की अभाव, सामुदायिक भवन का ना होना, खेती किसानी के लिए सिंचाई हेतु बड़े बांध का अभाव हैं। श्री कमलेश परते सरपंच ने शासन से मांग की है कि उपरोक्त समस्याओं पर ध्यान देते हुए अति शीघ्र जनहित में उपरोक्त समस्या का समाधान किया जाए