हरियाणवी माॅडल द्वारा फायरिंग करनें का वीडियो वायरल, व पति पर भी जानलेवा हमला कराने का आरोप


मेरठ। अपने पति पर उत्पीड़न व जानलेवा हमला करानें का आरोप लगाने वाली हरियाणवी माॅडल खुद ही विवादों में घिर गई है।



उनका एक वीडियो  घर की छत पर फाईरिंग करनें का  वायरल हो रहा है ।जिसको लेकर पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


गौरतलब है कि शुक्रवार को शास्त्रीनगर के जे ब्लाक में रहने वाली हरियाणवी माॅडल शिल्पी उर्फ माही ने मनीष कसाना नाम के युवक को अपना पति बताते हुए उसपर उत्पीड़न व जानलेवा हमला करानें का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और शिल्पी का मैडिकल चैकअप कराते हुए आगे की कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी। अब  शिल्पी का एक और वीडियों वायरल हुआ है जिसमें वह एक घर की छत पर खड़ी होकर रिवाल्वर से फाईरिंग कर रही है, फाईरिंग के दौरान वह वीडियों शूट करनें वाले से यह भी पूछ रही है कि वह कैसी लग रही है। इसके बाद उसने तीन तक गिनती पूरी होते ही फाईरिंग कर दी। हालांकि यह वीडियों कहां का है यह तो अभी जांच का विषय है लेकिन इस वीडियों ने एक बार फिर से उसे कटघरें में खड़ा  कर दिया है।एक दिन पहले तो माही ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उस पर उसके पति ने जानलेवा हमला कराया है ।और सुबह होते ही माही ने अपनी फायरिंग वाली वीडियो वायरल कर दी।  फिलाल पुलिस ने शिल्पी के खिलाफ इस वीडियों को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और इस वीडियों की जांच में जुट गई है कि यह कहां का वीडियों है और इसे कब शूट किया गया है। पुलिस ने मामलों को गंभीरता से लिया है।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही