हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने में कोई अवरोध न आए - डीडी उइके

जिले में प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने ग्राम पंचायतें नियोक्ता के रूप में पंजीकृत की जाएंगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित



सांसद श्री डीडी उइके जी ने कहा कि केन्द्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर प्रभावशाली तरीके से हो। साथ ही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचेए इस व्यवस्था में कोई अवरोध नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना होना चाहिए। श्री उइके शुक्रवार को जिला पंचायत में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे जीएविधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी जीएजिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावलकर जीए कलेक्टर श्री राकेश सिंह जी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी जी सहित समिति सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बीज उत्तम गुणवत्ता का होए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजातीय क्षेत्रों में मोटे अनाज-कोदोए कुटकीए ज्वारए बाजरा इत्यादि की बुवाई के लिए भी कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे सडक़ों के दुरुस्तीकरण पर ध्यान दें। साथ ही जिले के अधिक से अधिक गांव मुख्य सडक़ों से जुड़ेए इस तरह की कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि अधिकतम ग्रामीण क्षेत्र आवागमन के लिए सुगम हो सके। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान अपूर्ण नल-जल योजनाओं की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने के विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक में आपूर्ति विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर समीक्षा की गई। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के अंतर्गत जिले में संचालित कार्यों की प्रगति से भी समिति सदस्यों को अवगत कराया गया।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image