जिले में हायर सेकेण्डरी की परीक्षा संपन्न

उमरिया -


माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ हो गई है। गत दिवस हायर सेकेण्डरी की प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की गई जिसमें रसायन शास्त्र विषय की 44 परीक्षा केन्द्रो में सम्पन्न हई। परीक्षा में 2674 में से 2600 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये तथा 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली की परीक्षा भूगोल विषय की दोपहर 20 बजे से 5 बजे 31 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। परीक्षा में जिले में कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 1832 थीए जिसमें से 1764 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये तथा 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि वर्तमान में नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सेनेटाईज कराया गया था तथा सभी उपस्थित परीक्षार्थियों तथा परीक्षा केन्द्र में लगे समस्त शिक्षकों तथा कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। सभी परीक्षार्थियोंए कर्मचारियों तथा शिक्षकों को मास्क प्रदान किया गया। परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुये बैठाया गया. था सभी परीक्षार्थियोंए शिक्षकों तथा कर्मचारियों के हाथ धोने के लिये साबुनए पानी तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई एवं सभी के हाथ धुलवाकर सेनेटाईज कराया गया।


कलेक्टर उमरिया के निर्देशन में जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण दलों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांति पूर्वक एवं सुचारू रूप से तथा मण्डल नियमों के अनुरूप संचालित होना पायी गया जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र शा० उत्कृष्ट उ०मा० उमरियाए कालरी उमरियाए कन्या उमरियाए हाईस्कूल खलेसर एवं शा03०मा०वि० नर्सरीए बिलासपुरए अखड़ारए कौइिया का तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में शा03०मा०वि० पड़वारए अमरपुरए स्कूलए पनपथाए ताला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । परीक्षा में किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण दर्ज नही हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मंडल निर्देशानुसार उचित एवं व्यवस्थित पायी गयीए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था । किसी भी परीक्षा केंद्र में बाह्य भीड़ नही देखी गई । परीक्षाएं शांति पूर्ण संचालित भीड़ नही देखी गई । परीक्षाएं शांति पूर्ण संचालित हुई।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही