*कालीमाई बैरियर का गड्ढा कहीं जानलेवा ना बन जाए*

 *(वीरेंद्र झा )*


कोयलांचल पाथाखेड़ा के व्यस्त मार्ग की कालीमाई बैरियर के सामने एवं घोड़ाडोंगरी सारणी मुख्य मार्ग के जोड़ के समीप कई दिनों से रोड पर एक गहरा गड्ढा बन चुका है परंतु पाथाखेड़ा कोयलांचल के सिविल विभाग इसके प्रति उदासीन दिखाई दे रही है उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री संतोष राजेश भूतपूर्व पार्षद नगर पालिका क्षेत्र सारणी एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता ने कहा कि दिन के समय तो सतर्क होकर आम जनता कठिनाइयों के साथ आवागमन कर लेती है परंतु रात्रि के समय किसी अनहोनी घटना की शंका बनी रहती है यदि वर्षा ऋतु से पहले इस गड्ढे को भरा नहीं जाता है तो जानलेवा साबित हो सकता है।