कांग्रेस में रहकर सिंधिया जी को मुख्यमंत्री बनाने वाले "(बे)चारे" खुद मंत्री नहीं बन पा रहे हैं,'तारीख पर तारीख' !! - के के मिश्रा

*कांग्रेस में रहकर सिंधिया जी को मुख्यमंत्री बनाने वाले "(बे)चारे" खुद मंत्री नहीं बन पा रहे हैं,'तारीख पर तारीख' !! समर्थकों के "छोटे पापा" (सिंधिया जी) दिल्ली पर दबाव बना रहे हैं, "बड़े पापा" (शिवराज जी) को दिल्ली ही नहीं बुला रही है...अब हालात यह हो गए हैं कि "ये सभी (बे) चारे भंडारे में प्रसादी खाने तो पहुंच गए पर अंदर गए तो भोजन (प्रसादी) खत्म,बाहर आये तो जूते भी गायब"... आगे-आगे देखिए होता है क्या?? इसी के लिए भारतीय संस्कृति में कोई भी परिवार अपने बच्चों-बच्चियों का नाम "विभीषण/जयचंद" और "सूर्पणखा" नहीं रखता है...!!* *सादर* *के.के.मिश्रा*