कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण

*घोड़ाडोंगरी* ।


सांसद आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी के विकास हेतु सोमवार को सुबह गांव पहुंचे सांसद दुर्गादास उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने ग्रामीणों का मागदर्शन किया। इस अवसर पर कान्हावाड़ी ग्राम में पीपरी नदी किनारे नक्षत्र वाटिका के विकास की रूपरेखा तय की गई। इस वाटिका में ग्रामीणों द्वारा अपने पूर्वजों की याद में 27 नक्षत्रों से संबंधित वृक्षों का पौधारोपण कर उनकी देखरेख की की जाएगी। सांसद श्रीदुर्गादास उइके ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शासकीय योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा जिसमें ग्रामीणों को भी अपनी सहभागिता निभानी होगी। सामाजिक कार्यकर्ता, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर ने बताया कि गांव में उपलब्ध संसाधनों से गांव का विकास करना चाहिए। उन्होने ग्रामीणों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपने घर पर गिरने वाले वर्षा के जल को घर में रोकने की कार्य योजना बनाकर काम शुरू करें। उन्होने ग्रामीणों को संकल्प दिलाया जाएगा कि ये जो वाटिका बन रही है इसमें नक्षत्र के अनुसार पौधरोपण किया जायेगा साथ ही बीच मे एक कुटीया बनाई जाएंगी जिसे ध्यान केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने बताया कि इस नक्षत्र वाटिका के बीच मे एक्यूप्रेशर एवम घास लगवाये जाएंगे साथ ही बैठक व्यवस्था कि लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएंगी जिससे बाहर से आने वाले एवम सुबह टहलने वाले लोगो के लिए सुविधाये हो जनपद पँचायत के सीईओ दानिश खान ने बताया कि नक्षत्र वाटिका को सांसद श्री दुर्गादास उइके जी एवम श्री मोहन नागर जी के मार्गदर्शन में इस वाटिका का निर्माण किया जायेगा जिसके लिए पौधे के व्यवस्था के लिए सभी जगह सम्पर्क हो गया है नक्षत्र वाटिका बनने से ग्रामीण सहित घोड़ाडोंगरी वासियो ने सांसद जी,मोहन नागर जी का आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया है


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image