कलेक्टर ने अधिकारियों को समय सीमा के पत्रों तथा सी एम हेल्पलाईन की शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निराकरण के दिए निर्देश


उमरिया - समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंचे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि समय सीमा के पत्रों का अंतिम निराकरण ही फीड किया जाएआपने कहा कि पत्रों का निराकरण समय सीमा के भीतर किया जाना चाहिए तभी उसका लाभ आम जन को प्राप्त हो सकेगा। इसी तरह कलेक्टर ने सी एम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रकरण का निराकरण गुणवत्ता के साथ संतुष्टि पूर्वक किया जाए। आपने अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे स्वयं यथा संभव आवेदक से चर्चा करें तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ताए अपर कलेक्टर अशोक ओहरीए सहित जिला कोषालय अधिकारी ए सहायक आयुक्त सहकारिता ए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ए महाप्रबंधक उद्योग ए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ए उप संचालक कृषिए जिला आबकारी अधिकारी तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे। 


कराएं। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण कराएंमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने कहा कि जिले में संचालित क्रेसरों तथा एसईसीएल विद्युत मण्डल एवं रेल्वे के ठेकेदारों के माध्यम से स्थानीय लोगां को रोजगार दिलाने की पहल की जाएगी। शीघ्र ही संबंधितो की बैठक आयोजित कर रोज ल से जोड़ा जाएगा।