उमरिया -
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत आकाशकोट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों पठारीकला आदिवासी टोलाए सरईटोला तथा धवईझर आदि ग्रामों का भ्रमण कर वहां संचालित कार्यों तथा पेयजल व्यवस्था हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कीकार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ए बी निगम ने बताया कि आकाशकोट क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ग्रीष्मकाल में अप्रैल के बाद जल अभावग्रस्त हो जाता हैए जिसका कारण जल स्तर का गिरना है। जल स्तर गिरने के कारण इस क्षेत्र मं हैण्डपंप सूखने लगते है।
आकाशकोट क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था हेतु जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम समूह नल जल योजना की कार्य योजना बनाई गई है। तत्कालिक समस्यां के निराकरण हेतु डगवेल का निर्माण विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा हैकलेक्टर ने ग्राम पठारीकला आदिवासी टोला में मनरेगा योजना से बनाये जा रहे पेयजल कूप का निरीक्षण किया तथा कार्यरत श्रमिकों एवं ग्रामीण जनों से मजदूरी भुगतान ए काम की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात कलेक्टर ने सरईटोला एवं धवईझर में जेनिथ यूथ फाउण्डेशन एवं सामुदायिक विकास संस्था के सहयोग से निर्मित किए जा रहे डगवेल कार्य का भी अवलोकन किया।