"खुशियों की दास्तां" - जिला चिकित्सालय में कोरोना काल में मनीष का आंत में छेद का हुआ सफल आपरेशन

बैतूल।



जिला चिकित्सालय में कोरोना काल में चन्द्रशेखर बाई निवासी श्री मनीष पिता स्व. श्री श्यामराव गायकवाड़ की आंत में छेद का सफल ऑपरेशन किया गया। स्वस्थ होने के पश्चात श्री मनीष गायकवाड़ ने सफल ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि चन्द्रशेख बाई निवासी श्री मनीष गायकवाड पेट में दर्द होने पर 29 मार्च 2020 को जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया। एक्सरे की रिपोर्ट के अनुसार श्री मनीष की आंत में छेद पाया गया तथा 31 मार्च 2020 को श्री मनीष के पेट की आंत के छेद का सफल आपरेशन डॉ. मनोज अग्रवाल एवं डॉ. रंजीत राठौर तथा उनके अन्य सहयोगी दल द्वारा किया गया। श्री मनीष ने पत्र में चिकित्सक द्वय के साथ-साथ स्टाफ नर्सेस के व्यवहार, इलाज, सटीक परामर्श एवं समयबद्धता की मुक्त कंठ से सराहना की। श्री मनीष का कहना है कि ऐसे इलाज की प्रशंसा बाई के अन्य मरीज एवं उनके सह संबंधी भी उपचार के दौरान किया करते थे। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के वार्डो में तीन बार साफ -सफाई होती थी एवं चादर बदले जाते थे। उन्होंने समय-समय पर मिलने वाले नाश्ते, दध, दलिया, चाय, बिस्किट, पौष्टिक आहार की भी प्रशंसा की। श्री मनीष ने पत्र लिखने का उद्देश्य यह बताया कि चिकित्सक एवं उनकी टीम द्वारा यदि बेहतर कार्य किया जाता है तो मरीजों को प्रसन्नता पत्र के माध्यम से चिकित्सकों का आभार व्यक्त करना भी जरूरी है। चिकित्सा के क्षेत्र में आये भारी बदलाव से बड़ी बीमारियों का इलाज संभव हो पाया है। श्री मनीष ने चिकित्सकद्वय द्वारा किये जा रहे सफल प्रयासों एवं कर्मठता की सराहना की है।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
देश को ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी महकमों की आवश्यकता है दैनिक रोजगार के पल एक जिम्मेदार न्यूज पेपर होने के नाते ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सेल्यूट करता है -दिनेश साहू प्रधान संपादक
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image