ताला जड़ कर कैफ को किया औपचारिक सील
(राकेश शौण्डिक - रांची/ झारखण्ड) कुजू फर्जी कागजात का सहारअवैध कोयला कारोबार का मामला लातहार स ट्रांसपोर्ट नगर कुजू कोयला मंडी स नटवर्क जुटन का बाद रामगढ़ पुलिस सक्रिय दिखी। सोमवार की अहल सुबह रामगढ़ डीएसपी अनुज उरांव की अगुवाई में कुजू पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर कुजू कोयला मंडी क साइबर कैफी समत करीब आधा दर्जन व्यवसायियों का निजी कार्यालयो में छापमारी की गयी। इस दौरान कुजू कोयला मंडी स्थित कुजू कैफी में घंटों दर तक छापामारी की गई। इस दौरान कैफ संचालक कुजू निवासी नंदन कुमार चौधरी व रामगढ़ निवासी मोहम्मद हासिब स कड़ी पूछताछ का बीच कई कोलियरियों स जुड़ी कागजातो की जब्ती क बाद दोनों युवकों को कुजू थाना ल जाया गया। साथ हीए कुजू कैफ में पुलिस न अपना ताला जड़ कर औपचारिक रूप स सील कर दिया। वहीए एसडीपीओ अनुज उराँव न स्वंय दोनों युवकों स कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टनगर में जारी छापमारी क बाद कई व्यवसायियों समत ट्रांसपोर्टरों न अपन अपन प्रतिष्ठानों को बंदकर धीर स चलत बन।
वहीए कैफी संचालकों में छापामारी क बाद हड़कंप मचा हुआ है18 घंट' चली लातहार पुलिस की पूछताछ रविवार की सुबह 6 बज स हिरासत में लिए गए अमित कसरी स एसआईटी गठित लातहार डीएसपी कैलाश करमाली व महुआडांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह द्वारा दर रात करीब 18 घंट तक पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस न कई अवैध दस्तावज़ समत अन्य सामग्री ज़ब्त कर अमित कसरी को अपन साथ लातहार ल गई। वहीए पूछताछ का लिए हिरासत में लिए गए युवक गणश कुमार और शंकर प्रसाद को छोड़ दिया गयाछापामारी अभियान में कौन कौन शामिल रामगढ़ डीएसपी अनुज उरांवर मांडू इंस्पक्टर कशव कुमारए कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान क अलाव ओपी का पीएसआई गौतम कुमारए राजदीप कुमारए सामन्त दासए सुरश मल्लिकए रामप्रवश शर्माए शम्भू सिंह सहित कई अधिकारी व पुलिस बल शामिल था