ऐसे पुल पुलिया जो जीर्ण शीर्ण हालत मे है या जिनम बारिश के दौरान पुल के ऊपर से पानी बहने की आशंका हो वहां पर बैरियर लगाये जाये तथा निगरानी हेतु विभागीय अमले की ड्युिटी लगाई जाए
उमरिया - जिले में बारिश का दौर जारी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में लगातार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों में बनाये गये पुल पुलियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा ए एमपी आर डी सी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना को दिए है। आपने कहा है कि ऐसे पुल पुलिया जो जीर्ण शीर्ण हालत मे है या जिनमो बारिश के दौरान पुल के ऊपर से पानी बहने की आशंका हो वहां पर बैरियर लगाये जाये तथा निगरानी हेतु विभागीय अमले की ड्युिटी लगाई जाए साथ ही संकेतक लगाकर लोगो को जानकारी दी जाएकिसी भी स्थिति में पुल पुलियों में ऊपर से पानी बहने पर वाहनों एवं राहगीरों को क्रास करने की अनुमति नहीं दी जाए