मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड या अकुशल श्रम हेतु रोजगार की मांग दर्ज हेतु हेल्पलाइन प्रारंभ*

 *पाथाखेड़ा (वीरेंद्र झा )*


प्राप्त जानकारी के अनुसार 07141-232134 पर कॉल कर मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड या अकुशल श्रम हेतु रोजगार की मांग दर्ज कराई जा सकती है। श्रमसिद्धि अभियान के तहत श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत निर्बाध रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके, इस हेतु जिला स्तर पर श्रमसिद्धि हेल्पलाइन प्रारंभ की गई है। हेल्पलाइन प्रतिदिवस प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेगी तथा रोजगार अथवा जॉबकार्ड के इच्छुक ग्रामीण श्रमिक श्रमसिद्धि हेल्पलाइन नम्बर 07141-232134 पर कॉल करके मनरेगा अंतर्गत जॉबकार्ड या अकुशल श्रम हेतु रोजगार की मांग दर्ज करा सकेंगे। हेल्पलाइन/कंट्रोल रूम के प्रभारी जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी श्री संजय यादव बनाए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि श्रमसिद्धि हेल्प लाइन के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत श्रमिकों को दो प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पहली सुविधा के तहत जिन श्रमिकों के पास जॉबकार्ड पंजीयन नहीं है अथवा जॉबकार्ड पंजीयन निष्क्रिय हो चुका है, उन्हें जॉबकार्ड मुहैया कराया जाएगा। दूसरी सुविधा के तहत मनरेगा के तहत अकुशल श्रम हेतु रोजगार की मांग करने वाले श्रमिकों को अधिनियम के प्रावधानों के तहत त्वरित गति से रोजगार मुहैया कराया जाएगा।


Popular posts
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image