मनीष डावर को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज (शहर) द्वारा ₹2000 का ईनाम देकर किया सम्मानित

 (सुनील जोशी) जोबट -


जोबट निवासी मनीष डावर जो कि वर्तमान में इंदौर के थाना सिमरोल में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं को थाना अपराध शाखा द्वारा मुखबीर तंत्र की सूचना के आधार पर कमलाकर उफ प्रमोद की हत्या के 8 आरोपियों को टीम के साथ दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । हत्या की इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने वाली टीम के 11 सदस्यों को कुल ₹17500 की ईनाम राशि पुरस्कार के रुप में दी जाकर पुरस्कृत किया गया है । जिसमें टीम प्रभारी निरीक्षक मनीष डावर को लगन एवं मेहनत से कार्य करने पर उत्साहवर्धन के लिए ₹2000/- की पुरस्कार राशि ईनाम के रूप में दी जाकर पुरस्कृत किया गया । उनकी इस उपलब्धि पर विजय सोनी, श्रीमती सरिता सोनी, जितेंद्र सोनी, पंकज खरे ,आजाद खान पठान, अंकित वर्मा, जितेंद्र मकवाना, सुनील जोशी, श्रीमती सुमन डावर, रवींद्र एवं भावना , महेश डावर, गायत्री डावर , मुकेश डावर , लीला डावर , अनीता डावर , सुनीता सहित इष्टमित्रों एवं रिश्तेदारों ने बधाई दी और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही