मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का किया स्वागत

भोपाल।


भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है। ये एक परिवार है और आज से आप भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर इस परिवार के अभिन्न अंग बन गए हैं। अब हम सभी लोग एक टीम की तरह, मिलजुलकर आपके बदनावर विधानसभा क्षेत्र और पूरे प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। ___बदनावर के पूर्व विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह के नेतृत्व में बदनावर विधानसभा के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल, धार सांसद श्री छतरसिंह दरबार, पूर्व विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, पूर्व विधायक श्री खेमराज पाटीदार, जिलाध्यक्ष श्री राजू यादव, महामंत्री श्री मनोज सोमानी, वरिष्ठ नेता श्री महेन्द्र सिंह चाचूबना, डॉ. प्रहलाद सिंह, श्री शकील खान, श्री रमेश धाडीवाल तथा पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे


भाजपा आपका घर है और हम आपके भाई हैं: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हए कहा कि आप सभी ने अच्छा फैसला लिया है और मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं, बधाई देता हूं। श्री चौहान ने कहा कि आपके भाजपा में आने से हमारा परिवार बढ़ा है और उसे मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा आपका घर है और हम आपके भाई हैं। श्री चौहान ने कहा कि अब हम मिलजुलकर, एक टीम की तरह जनता की सेवा करेंगे। मैं आपको आश्वस्त करता हैं कि बदनावर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दंगा और हम सब मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे। कमलनाथ सरकार ने सबको धोखा दिया श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 महीनों तक कैसे सरकार चलाई, ये सब जानते हैं। इस सरकार ने विकास के कामों के लिए एक पैसा नहीं दिया और सारे काम ठप्प हो गए। पंचायत का, नपा का पैसा खा गए, संबल सहित सारी योजनाएं बंद कर दी। बच्चों की फीस भरना बंद कर दी, कन्यादान के पैसे खा गए। किसानों से कर्जमाफी का वादा किया, लेकिन सिर्फ 6000 करोड़ रुपये दिये। कर्जमाफी के चक्कर में किसान डिफाल्टर हो गए और उन्हें ब्याज भी भरना पड़ रहा है। श्री चौहान ने कहा कि इस सरकार ने सभी को धोखा दिया। वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया। मुख्यमंत्री ठेकेदारों से मिलते थे, विधायकों के लिये उनके पास टाइम नहीं होता था।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image