नगर परिषद की मांग को लेकर प्रदेश कोषाध्यक्ष से मिले संघर्ष समिति के सदस्य घोड़ाडोंगरी

 घोड़ाडोंगरी -


घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी संघर्ष समिति के सदस्यों ने बैतूल लोकसभा के पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात। समिति के अध्यक्ष जतिन अरोरा ने बताया हमारी समिति द्वारा पुनः घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के गठन की मांग को लेकर अभियान निरंतर जारी है इसी क्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को अपनी मांगों से अवगत कराया है उन्होंने बताया कि श्री खंडेलवाल ने जल्द ही सीएम शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात कर पुनः नगर परिषद का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया है। समिति के महामंत्री विनोद पातरिया ने बताया की भाजपा की शिवराज सरकार ने अक्टूबर 2018 में घोडाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा दिया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने घोडाडोंगरी की जनता के साथ धोखा करते हुए नगर परिषद के दर्जा मिलने के करीब डेढ़ वर्ष बाद मार्च 2020 में घोडाडोंगरी से नगर परिषद का दर्जा छीन कर वापस ग्राम पंचायत बना दिया गया। घोडाडोंगरी संघर्ष समिति लगातार घोडाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। नगर परिषद का दर्जा छीनने वाली कांग्रेस सरकार की विदाई के बाद अब भाजपा की सरकार आने से घोडाडोंगरी की जनता को उम्मीद है कि जल्द ही घोडाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा मिले इसके लिए समिति के सदस्य लगातार प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारियों से मिल कर प्रयासरत है।


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
मध्यप्रदेश के मेघनगर (झाबुआ) में मिट्टी से प्रेशर कुकर बन रहे है
Image
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
एक ऐसी महान सख्सियत की जयंती हैं जिन्हें हम शिक्षा के अग्रदूत नाम से जानते हैं ।वो न केवल शिक्षा शास्त्री, महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के प्रणेता होने के साथ साथ एक मानवतावादी बहुजन विचारक थे। - भगवान जावरे
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही